भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
Advertisement

भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

धर्मशाला टेस्ट में भारत के हाथों हार के बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. 

धर्मशाला टेस्ट में भारत के हाथों हार के बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है.

धर्मशाला: धर्मशाला टेस्ट में भारत के हाथों हार के बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. 

और पढ़े: टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता धर्मशाला टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती सीरीज

स्टीव स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट टीम को सराहा

उन्होंने अंतिम टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खेल की सराहना की और कहा कि यह एक बेहतरीन सीरीज थी. जीत का सारा श्रेय भारत को जाता है. टीम इंडिया का पक्ष बेहद मजबूत था. मैच के रोमांचक मोड़ पर हमने बहुत कुछ सीखा. 

और पढ़ें: VIDEO: टॉम लाथम ने लपका ऐसा कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

 

टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर साल 2015 में हराकर टेस्ट सीरीज जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह अनवरत जारी है. टीम इंडिया ने अब ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार सातवीं सीरीज जीत दर्ज कर ली है. मंगलवार को उसने धर्मशाला में कंगारू टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया, जो ऑस्ट्रेलिया के पास थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज रोमांच से भरपूर रही. 

भारत को दूसरी पारी में 106 रनों की जरूरत थी

भारत को दूसरी पारी में 106 रनों की जरूरत थी जो उसने चौथे दिन लंच के बाद दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. तीसरे दिन भारत ने बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए थे. चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद 51 और अंजिक्य रहाणे ने नाबाद 38 रन बनाए.

Trending news