नोटबंदी पर कोहली ने PM मोदी को सराहा, बोले - भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम
Advertisement

नोटबंदी पर कोहली ने PM मोदी को सराहा, बोले - भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसे देश के राजनीतिक इतिहास का महानतम कदम बताया।

नोटबंदी पर कोहली ने PM मोदी को सराहा, बोले - भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम

विशाखापत्तनम: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसे देश के राजनीतिक इतिहास का महानतम कदम बताया।

इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए यह अब तक भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम है जो मैंने देखा है। मैं इससे बेहद प्रभावित हूं। यह अविश्वसनीय है।’ इन नोटों के अब वैध मुद्रा नहीं रहने के बाद कोहली ने कहा कि वह अब इन पर अपने आटोग्राफ देकर प्रशंसकों के बीच बांट सकते हैं।

कोहली ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘राजकोट में होटल के बिल देते हुए मैंने पुराने पैसे निकाले। मैं भूल गया कि अब ये किसी काम के नहीं है। असल मैं इन पर हस्ताक्षर करके लोगों को दे सकता था। ये अब बेकार हैं।’

 

Trending news