‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को
Advertisement

‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को

शुरूआती राष्ट्रीय स्कूल खेलों का आयोजन 31 जनवरी से होगा जिसमें अंडर-17 वर्ग (लड़के और लड़कियों) के 16 स्पर्धायें खेली जायेंगी.

यह अधिकार पांच वर्षों के लिये 2018 से 2022 तक के लिये मिला है. फाइल फोटो

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय के प्रमुख योजनाओं में से एक राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता यानी ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को मिल गया है. स्टार स्पोर्ट्स को यह अधिकार पांच वर्षों के लिये 2018 से 2022 तक के लिये मिला है. शुरूआती राष्ट्रीय स्कूल खेलों का आयोजन 31 जनवरी से होगा जिसमें अंडर-17 वर्ग (लड़के और लड़कियों) के 16 स्पर्धायें खेली जायेंगी.

  1. पहले संस्करण में लगभग 6000 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे
  2. सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को हर साल 5-5 लाख की स्कालरशिप मिलेगी
  3. 1000 उदीयमान खिलाड़ियों के लिये ये राशि तय की गयी है
  4.  

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के बाद हमें यह बताने में खुशी हो रही कि ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल 2018’ के प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की गयी है. यह पहली बार होगा जब स्कूल खेलों का सीधा प्रसारण एक साथ टेलीविजन और डिजिटल माध्यम पर होगा.’

शीतकालीन ओलंपिक के लिए प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया भेज सकते हैं: किम

खेलों इंडिया का पुर्नोत्थान किया गया है, जिसका मकसद जमीनी स्तर पर बदलाव कर राष्ट्रीयव्यापी खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है. इसका पुर्नोत्थान दोहरे उद्देश्यों को पूरा करने के लिये किया गया है, जिसमें खेलों को व्यापक करने के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने के तहत, खेलों इंडिया से जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. खेलो इंडिया अभिभावकों और शिक्षकों के खेलों के प्रति नजरिये को बदलने में उत्प्रेरक के रूप में भी काम करेगा.

पीबीएल-3 : दिल्ली ने कैरोलिना मारिन की हैदराबाद को 5-0 से हराया

इस आयोजन के पहले संस्करण में लगभग 6000 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे. प्रतियोगिता से चुनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आठ साल तक हर साल पांच-पांच लाख रुपये की स्कालरशिप मिलेगी, जो 1000 उदीयमान खिलाड़ियों के लिये तय की गयी है. हर साल नये खिलाड़ियों को खेलों इंडिया के अंतर्गत जोड़ा जायेगा. खेलो इंडिया का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तरह होगा, ताकि खिलाड़ियों और विभिन्न हितधारकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिल सके.

Trending news