विराट कोहली ने सलमान खान की नियुक्ति पर रिएक्शन देने से किया इंकार
Advertisement

विराट कोहली ने सलमान खान की नियुक्ति पर रिएक्शन देने से किया इंकार

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह बॉलीवुड स्टार सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का सद्भावना दूत नियुक्त करने पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हैं। कोहली से जब यह पूछा गया कि अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में पहलवान की भूमिका निभा रहे सलमान को सद्भावना दूत नियुक्त करने का भारतीय ओलंपिक संघ का फैसला सही है या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इस बारे में क्या सोचता हूं। इसलिए यहां इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।’ 

विराट कोहली ने सलमान खान की नियुक्ति पर रिएक्शन देने से किया इंकार

हैदराबाद: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह बॉलीवुड स्टार सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का सद्भावना दूत नियुक्त करने पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हैं। कोहली से जब यह पूछा गया कि अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में पहलवान की भूमिका निभा रहे सलमान को सद्भावना दूत नियुक्त करने का भारतीय ओलंपिक संघ का फैसला सही है या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इस बारे में क्या सोचता हूं। इसलिए यहां इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।’ 

उन्होंने कहा, ‘फैसला संबंधित लोगों को करना है और यह मैं पहले भी बोल चुका हूं। कई लोगों ने अपना नजरिया रखा है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मैं यह फैसला नहीं कर रहा।’ कोहली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘यह जवाब देने के लिए मेरी जगह नहीं है क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मैं जो भी कहूं वह खबर के लिए मसाला बन जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मैं काफी ईमानदार हूं। मेरा नजरिया किसी के फैसले को नहीं बदलेगा और मैं इस पर प्रतिक्रिया करने की स्थिति में नहीं हूं।’ 

Trending news