विश्व कप 2015: वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत के बावजूद आत्ममुग्ध नहीं न्यूजीलैंड
Advertisement

विश्व कप 2015: वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत के बावजूद आत्ममुग्ध नहीं न्यूजीलैंड

वेस्टइंडीज पर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में मिली धमाकेदार जीत के बावजूद न्यूजीलैंड के मैच विनर मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट ने आत्ममुग्धता से बचते हुए कहा कि अब उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल पर है।

विश्व कप 2015: वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत के बावजूद आत्ममुग्ध नहीं न्यूजीलैंड

वेलिंगटन : वेस्टइंडीज पर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में मिली धमाकेदार जीत के बावजूद न्यूजीलैंड के मैच विनर मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट ने आत्ममुग्धता से बचते हुए कहा कि अब उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल पर है।

गुप्टिल के विश्व कप रिकार्ड 237 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 393 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 250 रन पर आउट हो गई। ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए।

गुप्टिल ने कहा कि उन्हें इस जीत पर गर्व है और उम्मीद है कि टीम अगले दो मैच भी जीतेगी। वहीं बोल्ट ने कहा, हमें पता था कि वेस्टइंडीज टीम की अपनी दिक्कतें हैं लेकिन हम जानते थे कि वे कड़ी चुनौती देंगे। उनके पास 11 मैच विनर हैं।

उन्होंने कहा, अब हमारा फोकस दक्षिण अफ्रीका मैच पर है और उनकी चुनौती काफी कठिन होगी। हमें उस मैच की तैयारी आम मैच की तरह करनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

Trending news