वर्ल्ड कप हॉकी 2018 : पाकिस्तान को मिला भारत का वीजा और नया प्रायोजक
Advertisement

वर्ल्ड कप हॉकी 2018 : पाकिस्तान को मिला भारत का वीजा और नया प्रायोजक

भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को वीजा जारी कर दिए हैं. 

28 नवंबर से शुरू हो रहा है हॉकी वर्ल्ड कप (PIC : @PHFOfficial/Twitter)

कराची: पाकिस्तानी हॉकी टीम की भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गईं, जब उसे भारत का वीजा और एक नया प्रायोजक भी मिल गया. भारतीय उच्चायोग ने खिलाड़ियों को वीजा जारी कर दिए हैं. इसके अलावा नए प्रायोजकों ने 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में टीम के खर्च के लिए 90 लाख रुपये भी दे दिए हैं. भारत में होने वाले इस हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं. 

  1. इस बार भारत में हो रहा है पुरुष हॉकी वर्ल्डकप
  2. हॉकी वर्ल्डकप का 14वां संस्करण भुवनेश्वर में
  3. हॉकी वर्ल्डकप में 16 टीमें भाग ले रही हैं

पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सचिव शाहबाज अहमद ने पुष्टि की कि टीम से जुड़े सभी मसले सुलझ गए हैं. मुख्य कोच तौकीर दार और सहायक कोच दानिश कलीम को हालांकि अभी भी वीजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ''इन दोनों के आवेदन देर से जमा हुए थे क्योंकि ये हाल ही में टीम से जुड़े हैं लेकिन भारतीय उच्चायोग ने कहा कि उन्हें जल्दी ही वीजा दिए जाएंगे.''

बता दें कि दो साल पहले वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की जूनियर टीम लखनऊ में हुए जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले सकी थी. शाहबाज ने यह भी बताया कि नए प्रायोजकों ने महासंघ को 90 लाख रुपए जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा, ''इस पैसे से हम सारे बकाया का भुगतान कर देंगे और खिलाड़ियों तथा अधिकारियों को दैनिक भत्तों का अग्रिम भुगतान भी हो जाएगा. हमने हवाई टिकट खरीद लिएं हैं और होटल के लिए अग्रिम भुगतान भी कर दिया है.''

28 नवंबर से 16 दिसंबर तक 16 टीमें लेंगी भाग
उल्लेखनीय है कि पुरूषों का हॉकी विश्व कप  का 14वां संस्करण इसी साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है. भारत को इस बार पूल सी में रखा गया है.  इस में भारत के साथ बेल्जियम, कनाडा, और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं.  इसमें भारत को मुकाबला 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दो दिसंबर को बेल्जियम और 8 दिसंबर को कनाडा से होगा. 

इस प्रतियोगिता में 10 और 11 दिसंबर को क्रॉसओवर के मुकाबले होंगे, जिसमें हर ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम किसी अन्य ग्रुप के तीसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी. इसके बाद 12 और 13 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल और इसके बाद 15 के सेमीफानल फिर अंत में 16 दिसंबर को फाइनल होगा.

रहमान के संगीत और गुलजार के गीत से सजा है हॉकी वर्ल्डकप का टाइटल गीत
संगीतकार ए आर रहमान और गीतकार गुलजार ने इस साल ओड़िशा में होने वाले पुरूषों के हॉकी विश्व कप का अधिकारिक गीत तैयार किया है. ‘‘जय हिंद हिंद, जय इंडिया’’ गीत को दिग्गज गीतकार गुलजार ने लिखा है. रहमान ने बयान में कहा, ‘‘भारत को हॉकी खेल से बेहतर कुछ बयां नहीं कर सकता. और इससे रोमांचक कुछ और नहीं हो सकता कि दुनिया के सबसे बड़े हाकी टूर्नामेंट का आयोजन यहां हमारी सरजमीं पर कराया जा रहा है. भुवनेश्वर में 2018 ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप. ’’

Trending news