पेरिस ओलंपिक : पानी की बर्बादी रोकने के लिए FIH बदलेगा टर्फ का डिजाइन
Advertisement

पेरिस ओलंपिक : पानी की बर्बादी रोकने के लिए FIH बदलेगा टर्फ का डिजाइन

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा कि 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में हॉकी के टर्फ पर पानी का उपयोग नहीं होगा.

पेरिस ओलंपिक में हॉकी टर्फ पर पानी का इस्तेमाल नहीं होगा : FIH (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा कि 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में हॉकी के टर्फ पर पानी का उपयोग नहीं होगा. थिएरी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एफआईएच पानी की बर्बादी होते हुए नहीं देख सकता और इसीलिए इसके लिए एक नई प्रणाली पर काम किया जाएगा. थिएरी ने कहा, "हम पानी की इस प्रकार बर्बादी नहीं कर सकते और इसके लिए हमें स्थायी योजना बनाने की जरूरत है. इस क्रम में सबसे बड़ा कदम यह उठाया जा रहा है कि 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में हॉकी टर्फ की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए पानी का उपयोग नहीं किया जाएगा."

थिएरी, "हमारे पास वैश्विक रूप से टर्फ के लिए आपूर्तिकर्ता हैं, जिनके साथ मिलकर हम पानी के बिना टर्फ की गुणवत्ता को बरकरार रखने पर काम करेंगे. पानी के न होने के कारण आपके चोटिल होने के खतरा कम होगा." इसके अलावा, थिएरी ने कहा कि एफआईएच ने हॉकी समुदाय को और भी मजबूत करने के लिए और इस खेल के प्रचार हेतु 'एफआईएच डॉट लाइव' के लॉन्च की घोषणा की है.

थिएरी ने कहा, "इसे कोचों, खिलाड़ियों और उनके परिवारों तथा प्रशंसकों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा. इसके पीछे सबसे अहम लक्ष्य यह है कि आप इसमें हॉकी का कोई भी मैच देख पाएंगे और इसके उपयोगकर्ता हॉकी के खेल से जुड़ा वीडियो भी साझा कर सकते हैं."

एफआईएच ने एफआईएच कांग्रेस सम्मेलन के समापन के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महासंघ के कार्यकारी बोर्ड के लिए चार नए सदस्यों की नियुक्ति कर ली गई है.

इस कार्यकारी बोर्ड में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इसमें त्रिनिदाद और टोबैगो की मॉरीन क्रेग रोसेउ, घाना की एलिजाबेथ साफोया किंग, जर्मनी के डॉ. मिशेल ग्रीन तथा पाकिस्तान के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी रहे शाबाज अहमद शामिल हैं.

fallback

थिएरी ने इसके अलावा हॉकी खेल के प्रचार तथा विकास के लिए रणनीति की घोषणा की है, जिसका नाम 'हॉकी 2024' है. इस रणनीति के तहत प्रतिभागिता, शिक्षा और आधारभूत संरचना के आधार पर हॉकी के खेल के स्थायी विकास को सुनिश्चित किया जाएगा. इस क्रम में सभी राष्ट्रीय संघों का समर्थन भी लिया जाएगा.

एफआईएच के 137 देशों के रूप में सदस्यों में एक और नाम शामिल हो गया है. अल्जीरिया भी महासंघ के साथ नए सदस्य के रूप में जुड़ गया है. अब अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ में कुल 138 सदस्य हो गए हैं.

Trending news