HIL के समर्थन में आए सरदार सिंह, कहा- अपने बर्ताव के लिए मांगी मांगे पाक खिलाड़ी
Advertisement

HIL के समर्थन में आए सरदार सिंह, कहा- अपने बर्ताव के लिए मांगी मांगे पाक खिलाड़ी

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने हॉकी इंडिया लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने के हॉकी इंडिया के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने  पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत में दिसंबर 2014 में हुई चैम्पियंस ट्राफी के दौरान उनके ‘अस्वीकार्य’ बर्ताव के लिये माफी मांगने को कहा है ।

HIL के समर्थन में आए सरदार सिंह, कहा- अपने बर्ताव के लिए मांगी मांगे पाक खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने हॉकी इंडिया लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने के हॉकी इंडिया के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने  पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत में दिसंबर 2014 में हुई चैम्पियंस ट्राफी के दौरान उनके ‘अस्वीकार्य’ बर्ताव के लिये माफी मांगने को कहा है।

 

सरदार ने हॉकी इंडिया लीग की ट्राफी के अनावरण के मौके पर कहा ,‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी नुकसान हो रहा है लेकिन उन्होंने चैम्पियंस ट्राफी 2014 के दौरान जो किया, वह अस्वीकार्य है। उन्होंने इसके लिये अभी तक माफी नहीं मांगी है लिहाजा मेरा मानना है कि उन्हें एचआईएल में खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिये ।’ हॉकी इंडिया लीग के पहले सत्र में नौ पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कुछ राजनीतिक संगठनों के विरोध के कारण उन्हें रवाना होना पड़ा । इसके बाद से तीन सत्रों में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं रहा है ।

Trending news