विवादों से घिरा फीफा करेगा अहम सुधार पैकेज की समीक्षा
Advertisement

विवादों से घिरा फीफा करेगा अहम सुधार पैकेज की समीक्षा

फीफा की कार्यकारी समिति की एक अहम बैठक आज होने जा रही है जिसमें सुधार के उपायों की समीक्षा की जायेगी हालांकि इसे लेकर आशंकायें हैं कि फुटबॉल की कलंकित नियामक संस्था खुद इसे पाक साफ बना सकेगी या नहीं।

ज्यूरिख : फीफा की कार्यकारी समिति की एक अहम बैठक आज होने जा रही है जिसमें सुधार के उपायों की समीक्षा की जायेगी हालांकि इसे लेकर आशंकायें हैं कि फुटबॉल की कलंकित नियामक संस्था खुद इसे पाक साफ बना सकेगी या नहीं।

सुधार पैकेज फ्रांकोइस कारार्ड ने तैयार किया है जो करीब एक दशक पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को भी अपनी सेवायें दे चुके हैं। यहां फीफा मुख्यालय पर होने वाली दो दिवसीय बैठक में कारार्ड का प्रस्ताव फीफा हुक्मरानों के सामने रखा जायेगा। बैठक में निलंबित अध्यक्ष सेप ब्लाटर और उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी भाग नहीं ले सकेंगे।

फीफा की कार्यकारी समिति सुधार पैकेज में बदलाव की मांग कर सकती है। पैकेज स्वीकार होने की दशा में फीफा के 209 सदस्य संघों को 26 फरवरी को होने वाली बैठक में पारिज करने के लिये भेजा जायेगा। इसी बैठक में नये अध्यक्ष का भी चयन होना है।

 

Trending news