भाग्यशाली रहे कि भारतीयों ने हमें कैच दे दिये : स्टीव ओकीफी
Advertisement

भाग्यशाली रहे कि भारतीयों ने हमें कैच दे दिये : स्टीव ओकीफी

भारत के मध्य और निचले क्रम को ध्वस्त करने वाले बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी ने आज यहां कहा कि भारतीय बल्लेबाजों का भाग्य ने साथ नहीं दिया जो गेंद उनके बल्लों को चूमकर निकली और वे कैच आउट हो गये। 

पुणे : भारत के मध्य और निचले क्रम को ध्वस्त करने वाले बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी ने आज यहां कहा कि भारतीय बल्लेबाजों का भाग्य ने साथ नहीं दिया जो गेंद उनके बल्लों को चूमकर निकली और वे कैच आउट हो गये। 

भारतीय पारी में 6 विकेट लेने वाले ओकीफी ने पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘यहां जिस तरह से एकदम से चीजें बदली वह दिलचस्प रहा। मैंने 9 ओवर के बाद 30 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। शायद मैं अपने पहले 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया था और इसके बाद जो कुछ हुआ वह तेजी से हुआ और मुझे लगता है कि यह विकेट इसी तरह का है।’ 

उन्होंने कहा, ‘हमने कई गेंदें खेली और कई हम चूक गये और भाग्य हमारे साथ रहा कि गेंदों ने उनके बल्लों का किनारा लिया और हमने उन्हें कैच किया। कुल मिलाकर यह हमारे लिये अच्छा दिन रहा और बल्लेबाजों ने भी दिन का अच्छा अंत किया।’ ओकीफी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के 260 रन के जवाब में 105 रन पर ढेर होने वाला भारत अब भी वापसी कर सकता है। 

उन्होंने कहा, ‘अभी परिणाम नहीं निकला है और अगर मेरे योगदान से जीत मिलती है तो तब अच्छा लगेगा। अभी यह हमारे लिये अच्छा दिन रहा और हम इसका लुत्फ उठा रहे हैं। यह क्रिकेट के लिये अच्छा दिन था। हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम कितनी अच्छी है। वे कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और यहां तक कि स्पिन पिचों पर भी उनके पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं।’ 

ओकीफी ने कहा, ‘वे सभी मैच विजेता है। उनके पास चोटी के सात बल्लेबाज हैं। यहां तक कि नंबर आठ पर जडेजा आते हैं। हमें उन्हें आउट करने के लिये कड़ी मेहनत करनी हेागी। हम अभी लगभग 300 रन आगे है। हमें अपनी जीत के लिये अधिक से अधिक मौके बनाने होंगे।’

Trending news