पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, शान पोलाक ने की मेजबानी
Advertisement

पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, शान पोलाक ने की मेजबानी

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर सीरीज गंवाने के बाद शनिवार को पेंच में वन्यजीव अभयारण्य में समय बिताने का फैसला किया।

नागपुर : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर सीरीज गंवाने के बाद शनिवार को पेंच में वन्यजीव अभयारण्य में समय बिताने का फैसला किया।

खेल से ध्यान हटाने और रिलेक्स होने के लिए यहां कमेंटेटर के तौर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक ने मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के दौरे का आयोजन किया। यह अभयारण्य मुख्य नागपुर शहर से लगभग 80 किमी दूर है।

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने ‘टाइगर सफारी’ का लुत्फ उठाया और इस दौरान तेज गेंदबाजों काइल एबट और डेल स्टेन ने तस्वीरें ट्वीट की। पोलाक को धन्यवाद देते हुए एबट ने ट्वीट किया, 'पेंच टाइगर रिजर्व में शानदार सुबह, आयोजन के लिए पोलाक को धन्यवाद।' स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ दूरी पर देखे गए बाघ की तस्वीर डाली।

स्टेन ने शनिवार को ट्वीट किया, 'आज सुबह शानदार टाइगर सफारी की। बाघ को झाड़ियों में छिपा देखा।' दक्षिण अफ्रीकी टीम 30 नवंबर को शाम को दिल्ली पहुंचेगी।

Trending news