साउथ एशियन गेम्स: भारत ने पदकों का दोहरा शतक लगाया, निशानेबाजी, ट्रैक, फील्ड में बटोरे पदक
Advertisement

साउथ एशियन गेम्स: भारत ने पदकों का दोहरा शतक लगाया, निशानेबाजी, ट्रैक, फील्ड में बटोरे पदक

भारत के चोटी के निशानेबाजों ने अपेक्षित प्रदर्शन करते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के छठे दिन फिर से सोने के तमगे बटोरने में कोई कोताही नहीं बरती जबकि ट्रैक एवं फील्ड में भी उसके एथलीटों ने अपना दबदबा बनाये रखा। 

गुवाहाटी: भारत के चोटी के निशानेबाजों ने अपेक्षित प्रदर्शन करते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के छठे दिन फिर से सोने के तमगे बटोरने में कोई कोताही नहीं बरती जबकि ट्रैक एवं फील्ड में भी उसके एथलीटों ने अपना दबदबा बनाये रखा। 

भारत ने पदकों का दोहरा शतक भी पूरा कर दिया है। उसने अब तक 233 पदक जीत लिये हैं जिसमें 136 स्वर्ण, 77 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल हैं। श्रीलंका 146 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। उसने 24 स्वर्ण, 48 रजत और 74 कांस्य पदक जीते हैं। पाकिस्तान सात स्वर्ण, 22 रजत और 41 कांस्य पदक सहित कुल 70 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है। 

ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों ने आज फिर से भारत की झोली में सर्वाधिक सात स्वर्ण पदक डाले। सुमन देवी (महिलाओं की भाला फेंक), अनुभवी रंजीत माहेश्वरी (पुरूष त्रिकूद), ओम प्रकाश करहाना (पुरूष गोला फेंक), पी यू चित्रा (महिलाओं की 1500 मीटर दौड़), अजय कुमार सरोज (पुरुषों की 1500 मीटर दौड़), जौना मुरूमु (महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ ) और धरूण अयासामी (पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़) ने स्वर्ण पदक जीते। भारत ने निशानेबाजी रेंज में भी अपना दबदबा बनाये रखा और दाव पर लगे पांचों स्वर्ण पदक जीते। 

शीर्ष निशानेबाज गगन नारंग को हालांकि पुरुष व्यक्तिगत 50 मी राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ‘गोल्ड फिंगर’ समरेश जंग ने पुरुष व्यक्तिगत 25 मी सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया, जिससे भारतीयों ने काहिलीपारा शूटिंग रेंज में दूसरे दिन पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा। ओलंपिक 2012 में 10 मी एयर राइफल में कांसा जीतने वाले नारंग पांचवीं सीरीज तक बढ़त बनाये हुए थे, लेकिन अंत तक इसे बरकरार नहीं रख सके। 

Trending news