गावस्कर ने कहा-श्रीनिवासन पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट ‘मनगढ़ंत’
Advertisement

गावस्कर ने कहा-श्रीनिवासन पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट ‘मनगढ़ंत’

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मैच फिक्सिंग विवाद पर एन श्रीनिवासन की चुप्पी को लेकर सवाल उठाने वाली ‘मनगढंत रिपोर्ट’ पर गुरुवार को हैरानी जताई। एक न्‍यूज मैग्‍जीन के अनुसार गावस्कर ने मेलबर्न में कहा था कि श्रीनिवासन को इसका जवाब देना होगा कि यदि वह खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग में भागीदारी के बारे में जानते थे तो उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। लेकिन पूर्व कप्तान ने आज कहा कि ‘वास्तव में जो कहा गया था’ रिपोर्ट उस पर आधारित नहीं थी।

गावस्कर ने कहा-श्रीनिवासन पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट ‘मनगढ़ंत’

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मैच फिक्सिंग विवाद पर एन श्रीनिवासन की चुप्पी को लेकर सवाल उठाने वाली ‘मनगढंत रिपोर्ट’ पर गुरुवार को हैरानी जताई। एक न्‍यूज मैग्‍जीन के अनुसार गावस्कर ने मेलबर्न में कहा था कि श्रीनिवासन को इसका जवाब देना होगा कि यदि वह खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग में भागीदारी के बारे में जानते थे तो उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। लेकिन पूर्व कप्तान ने आज कहा कि ‘वास्तव में जो कहा गया था’ रिपोर्ट उस पर आधारित नहीं थी।

गावस्कर ने कहा कि वह यादगार शाम थी और उसका उल्लास अगली सुबह तक भी बना हुआ था और ऐसे में मैं न्यायमूर्ति मुदगल रिपोर्ट पर मेरी प्रतिक्रिया को लेकर पूरी तरह से गलत खबर के कारण बुरी तरह हिल गया। मैंने उस शाम के महत्व और सम्मान को लेकर कई चैनलों से बात की। मैंने यहां तक कि उसी समय जारी न्यायमूर्ति मुदगल रिपोर्ट से संबंधित सवालों पर जवाब दिये हालांकि उनका एमसीजी के कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं था।

गावस्कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विशेष स्वागत समारोह में भाग लेने के लिये आस्ट्रेलिया गये थे। इस समारोह की मेजबानी आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट ने की थी। गावस्कर ने अपने कालम में लिखा है कि अगली सुबह जब मैं उठा तो मैंने मनगढंत शीषर्क और खबर पढ़ी। मैंने कहा था कि मैच फिक्सिंग के मामले में शून्य सहिष्णुता अपनायी जानी चाहिए। मैं जानता हूं कि लोगों का ध्यान खींचने के लिये सनसनीखेज शीषर्कों और रिपोटरें की जरूरत पड़ती है लेकिन निश्चित तौर पर वे उसी पर आधारित होनी चाहिए जो कहा गया हो। मेरे लिये जो आस्ट्रेलिया में तीन यादगार दिन होते इससे उनका मजा किरकिरा हो गया। गावस्कर ने कहा कि यह उनके लिये सम्मान की बात थी कि उन्हें मोदी ने आमंत्रित किया जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वह उर्जावान हैं।

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट द्वारा दिये गये रात्रि भोज का हिस्सा बनने के लिये भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आमंत्रण बहुत बड़ा सम्मान था। पहली बार ऐसा हुआ जबकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने किसी अन्य देश के आधिकारिक दौरे पर खिलाड़ियों को साथ ले जाने के बारे में सोचा। गावस्कर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आस्ट्रेलियाई संसद में दिये गये भाषण पर वहां के सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजायी और एमसीजी ओलंपिक कक्ष में दिया गया उनका भाषण भी कुछ अलग नहीं था। उन्होंने उस शाम में जो जोश भरा, वह देखने लायक था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को अब कड़े दौरे पर जाना है लेकिन यदि उन्हें विकेट लेने में परेशानी हो तो उन्हें प्रधानमंत्री से सेवाएं देने के लिये आग्रह करना चाहिए। वह पल भर में आस्ट्रेलियन पर हावी हो जाएंगे जैसा कि हाल में समाप्त दौरे में उन्होंने किया था।

Trending news