फॉर्मूला वन सर्किट में टाटा कम्यूनिकेशन भारत की एकमात्र प्रतिनिधि
Advertisement

फॉर्मूला वन सर्किट में टाटा कम्यूनिकेशन भारत की एकमात्र प्रतिनिधि

पिछले महीने विवादास्पद हालात में फोर्स इंडिया से विजय माल्या के बाहर होने के बाद पूर्व में वीएसएनएल के नाम से पहचानी जाने वाली यह कंपनी इस खेल में भारत की एकमात्र बड़ी प्रतिनिधि है. 

2012 से कोई भारतीय ड्राइवर एफवन टीम का हिस्सा नहीं बन पाया (PIC : REUTERS)

सिंगापुर: गत विश्व चैंपियन मर्सीडीज की टीम रेस के दौरान चंद सेकेंड में जो फैसले करती है वह टाटा कम्यूनिकेशन द्वारा बेहद तेजी से मुहैया कराई गई सूचना का नतीजा होते हैं. यह कंपनी 2012 से फार्मूला वन की कनेक्टिविटी साझेदार है और एफवन से जुड़ी एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि है.पुणे स्थित यह टेलीकम्यूनिकेशन सेवा प्रदाता कंपनी मर्सीडीज के साथ 2013 से जुड़ी है.

फॉर्मूला वन के नए सीईओए चेज कैरी ने प्रभार संभालने के बाद कहा, ''हमने फॉर्मूला वन के लिए नया विजन लागू किया है जिसमें टाटा कम्यूनिकेशन की भूमिका अहम होगी.''  

पिछले महीने विवादास्पद हालात में फोर्स इंडिया से विजय माल्या के बाहर होने के बाद पूर्व में वीएसएनएल के नाम से पहचानी जाने वाली यह कंपनी इस खेल में भारत की एकमात्र बड़ी प्रतिनिधि है. 

वर्ष 2012 से कोई भारतीय ड्राइवर एफवन टीम का हिस्सा नहीं बन पाया है, जबकि तीन सत्र के बाद ग्रेटर नोएडा को भी ट्रैक की सूची से हटा दिया गया.

फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन ने जीता सिंगापुर ग्रां प्री खिताब
मौजूदा फॉर्मूला-1 चैम्पियन मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन ने रविवार को सिंगापुर ग्रां प्री खिताब जीत लिया. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हेमिल्टन ने एक घंटे 51 मिनट और 11.611 सेकेंड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. हेमिल्टन ने इस जीत के साथ ही ड्राइवर स्टैंडिंग में फरारी के ड्राइवर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल पर 40 अंकों की बढ़त बना ली है. वेटल एक घंटे 51 मिनट और 39.945 सेकेंड के साथ तीसरे नंबर पर रहे. 

fallback

हेमिल्टन ने अपने करियर की 69वीं जीत दर्ज की. यहां मरिना बे स्ट्रीट सर्किट में चौथी और इस सीजन के पांच रेसों में यह चौथी जीत है.रेड बुल के ड्राइवर नीदरलैंड के मेक्स वेर्सटेपन ने एक घंटे 51 मिनट और 8.961 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. मर्सिडीज के एक अन्य ड्राइवर फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास एक घंटे 51 मिनट और 51.930 सेकेंड के साथ चौथे नंबर पर रहे.

Trending news