टाइगर वुड्स की रैंकिंग में गिरावट, शीर्ष-50 से होंगे बाहर
Advertisement

टाइगर वुड्स की रैंकिंग में गिरावट, शीर्ष-50 से होंगे बाहर

पेशेवर गोल्फर के तौर पर किसी राउंड में अपना सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले दिग्गज खिलाड़ी टाइगर वुड्स तीन साल से भी अधिक समय में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 से बाहर हो जाएंगे।

टाइगर वुड्स की रैंकिंग में गिरावट, शीर्ष-50 से होंगे बाहर

स्काट्सडेल : पेशेवर गोल्फर के तौर पर किसी राउंड में अपना सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले दिग्गज खिलाड़ी टाइगर वुड्स तीन साल से भी अधिक समय में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 से बाहर हो जाएंगे।

वुड्स अगर जल्द ही अपने खेल में सुधार नहीं करते हैं तो वह अपने करियर में सिर्फ दूसरी बार विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के पात्र नहीं होंगे। वुड्स आठ महीने पहले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी थे लेकिन पिछले साल पीठ की सर्जरी से उबरने के कारण वह अधिकांश समय बाहर रहे और कुछ समय खेलने पर भी उन्होंने खराब प्रदर्शन किया जिससे उनकी रैंकिंग में गिरावट आई।

वुड्स ने 2015 की शुरूआत फिनिक्स ओपन के साथ दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी के रूप में की लेकिन 12 शाट से कट से चूक गए। यह दिग्गज गोल्फर अगले हफ्ते जारी होने वाली वाली रैंकिंग में 53वें से बेहतर स्थान हासिल नहीं कर सकता जबकि अन्य प्रतियोगिताओं के नतीजों के आधार पर उनकी रैंकिंग में और गिरावट आ सकती है।

Trending news