वेंकटेश प्रसाद भी हुए टीम इंडिया के कोच की दौड़ में शामिल!
Advertisement

वेंकटेश प्रसाद भी हुए टीम इंडिया के कोच की दौड़ में शामिल!

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और जूनियर नैशनल टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर वेंकटेश प्रसाद भी भारतीय टीम के कोच की दौड़ में शामिल हो गए हैं.

हाल ही में पूर्व डॉयरेक्टर रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए अप्लाई किया है

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और जूनियर नैशनल टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर वेंकटेश प्रसाद भी भारतीय टीम के कोच की दौड़ में शामिल हो गए हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस पद के लिए दावा पेश कर दिया है. अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद प्रसाद और टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री कोच के लिए दो नए आवदेक हैं.

हाल ही में पूर्व डॉयरेक्टर रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए अप्लाई किया है. आपको बता दें कि वेकेंटेश प्रसाद ने भारतीय टीम के लिए 33 टेस्ट और 162 वनडे मैच खेले हैं. अब कोच पद की रेस में वेकेंटेश प्रसाद, सहवाग, रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत, डोडा नरेश जैसे अन्य बड़े नाम रेस में हैं.

प्रसाद ने कोच के लिए दौड़ में शामिल होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक वह वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और डूडा गणेश के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल हैं.

 

Trending news