VIDEO: रोमन रेंस के फैंस के लिए आई बुरी खबर, खतरनाक बीमारी की वजह से छोड़ी यूनिवर्सल चैंपियनशिप
Advertisement

VIDEO: रोमन रेंस के फैंस के लिए आई बुरी खबर, खतरनाक बीमारी की वजह से छोड़ी यूनिवर्सल चैंपियनशिप

रोमन रेंस को एक खतरनाक बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ रहे हैं. इस बात को जानने के बाद WWE के सभी फैन्स चौंक गए और सभी की आंखों में आंसू आ गए.

रोमन रेंस ने ल्यूकेमिया की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ी (PIC : WWE/Twitter)

नई दिल्ली: पिछले साल रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हराया था. रोमन रेंस के एक बाद एक घातक पंचों और स्पीयर ने अंडरटेकर को रिंग में चित कर दिया था. इस हार के बाद 'डैडमैन' के नाम से मशहूर द अंडरटेकर ने रेसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया था. हालांकि, इस साल अंडरटेकर एक बार फिर से रेसलिंग रिंग में लौट आए हैं, लेकिन उन्हें रिंग से बाहर करने वाले रोमन रेंस अब यहां से दूर हो रहे हैं. 

दरअसल, रोमन रेंस ने खुद रेसलिंग में इस बात का ऐलान किया है कि वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ रहे हैं. रोमन रेंस का यह ऐलान उनके फैन्स के लिए दिल दुखाने वाला है. इस वक्त रोमन रेंस रॉ के बादशाह हैं और अब इस तरह उनके जाने से फैन्स को काफी गहरा झटका लगा है. 

Wrestle Mania 33 : रोमन रेंस से हारने के बाद अंडरटेकर ने WWE से लिया संन्यास

रोमन रेंस को एक खतरनाक बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ रहे हैं. इस बात को जानने के बाद WWE के सभी फैन्स चौंक गए और सभी की आंखों में आंसू आ गए.

रॉ की शुरुआत में ही रोमन रेंस ने इस बात का ऐलान कर दिया. रोमन रेंस ने रिंग के बीचोंबीच खड़े होकर कहा, ''मैं आप सभी से माफी चाहता हूं. पूरे साल, हर महीने मैं यहां पर आता हूं और कई बातें करता हूं. हर सप्ताह मैं यहां आकर फाइटिंग चैंपियन की तरह लड़ता हूं. लेकिन ये सब झूठ है. क्योंकि सच्चाई यह है कि पिछले 11 साल से मैं ल्यूकेमिया बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) के साथ जी रहा था. लेकिन अब वो फिर से वापस आ गई है. अब मैं अपनी पूरी ताकत से नहीं लड़ पाऊंगा और ना ही चैंपियन रह पाऊंगा इसलिए मैं अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ रहा हूं."

रोमन रेंस की यह बात सुनकर सभी हैरान हो गए और सभी की आंखें भी नम हो गईं.

रोमन रेंस अपनी बीमारी का ऐलान करने के बाद बैकस्टेज पहुंचे, जहां सभी ने उन्हें सपोर्ट किया.

ऐसा माना जा रहा है कि इस खतरनाक बीमारी की वजह से वह अब शायद कुछ सालों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) से दूर रहेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह ठीक होकर रेसलिंग रिंग में जल्द ही वापसी करेंगे. रोमन रेंस ने फैंस का भी शुक्रिया किया.

Trending news