VIDEO: बोल्ट ने फुटबॉल के डेब्यू मैच में दागे 2 गोल, पुराने अंदाज में मनाया जश्न
Advertisement

VIDEO: बोल्ट ने फुटबॉल के डेब्यू मैच में दागे 2 गोल, पुराने अंदाज में मनाया जश्न

आठ बार के ओलम्पिक चैम्पियन बोल्ट के शानदार दो गोलों की बदौलत सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स ने मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया. 

उसेन बोल्ट के पेशेवर फुटबॉल करियर की शानदार शुरुआत (फाइल फोटो)

सिडनी: पूर्व ओलम्पिक फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने पेशेवर फुटबॉल करियर की शानदार शुरुआत करते हुए शुक्रवार को अपने पदार्पण मैच में दो गोल दागे. बोल्ट ने यहां मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स की ओर से खेलते हुए दूसरे हाफ में दो गोल किए. उन्होंने मैच के 57वें और 68वें मिनट में गोल दागे. आठ बार के ओलम्पिक चैम्पियन बोल्ट के शानदार दो गोलों की बदौलत सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स ने मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया. बोल्ट के अलावा रोस मैकोरमैक ने सातवें और जॉर्डन मरे ने 42वें मिनट में गोल किए.

  1. 8 बार ओलंपिक पदक जीत चुके हैं बोल्ट
  2. तीन देशों के क्लब से प्रैक्टिस कर चुके हैं
  3. एक मैच में 20 मिनट के लिए खेल भी चुके हैं

जमैका के बोल्ट ने हालांकि इससे पहले अगस्त में ही एक मैच के 72वें मिनट में सब्सटीट्यूट के रूप में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स के लिए पदार्पण किया था. लेकिन इस बार वह एक फारवर्ड के रूप में मैदान में उतरे थे.

बोल्ट अगस्त में ए-लीग क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स से जुड़े थे. वह इससे पहले जर्मनी के क्लब बोरसिया डॉर्टमंड, दक्षिण अफ्रीकी क्लब सनडाउंस और नार्वे के क्लब स्ट्रामस्गोडसेट के साथ अभ्यास कर चुके हैं. उसेन बोल्ट ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद इन क्लबों के साथ फुटबॉल का अभ्यास किया था.

अगस्त में खेला था पहला मैच
आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने फुटबॉल में पदार्पण अगस्त के अंतिम हफ्ते में किया था. जब वह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में 20 मिनट के लिए मैदान पर उतरे थे. वह गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन काफी जल्दी थक गए. इसके बाद बोल्ट ने हालांकि कहा था कि तब से उनकी फिटनेस में सुधार हुआ है. 

हमेशा फुटबॉल खेलने का सपना देखा
बोल्ट का फुटबॉल प्रेम किसी से छुपा नहीं है. वह क्लब के साथ अभ्यास करने को लेकर शुरू से ही काफी उत्साहित रहे. बीबीसी ने हाल ही में बोल्ट के हवाले से लिखा था, "मैं ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं पेशेवर फुटबॉल खेलूं. मैं जानता हूं ऑस्ट्रेलियाई लीग (ए-लीग) में खेलने के लिए जो स्तर चाहिए उसके लिए काफी मेहनत और अभ्यास की जरुरत है." उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा से कहा है कि कुछ भी हो सकता है. सीमाओं के बारे में मत सोचो. मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.

Trending news