पहले मुकाबले में कार्लसन से खेलेंगे विश्वनाथन आनंद
Advertisement

पहले मुकाबले में कार्लसन से खेलेंगे विश्वनाथन आनंद

भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद शमकीर शतरंज के पहले मुकाबले में विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन से खेलेंगे।

शमकीर : भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद शमकीर शतरंज के पहले मुकाबले में विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन से खेलेंगे।

आनंद को दस खिलाड़ियों के बीच नौ दौर के इस राउंड राबिन टूर्नामेंट में न सिर्फ पहली बाजी में बल्कि कुल पांच बाजियों में सफेद मोहरों से खेलने का फायदा मिलेगा। इस साल की शुरूआत में ग्रेंके शतरंज क्लासिक में आनंद को सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद कार्लसन के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।

सफेद मोहरों से पांच बाजियां खेलते हुए आनंद फिर 2800 ईएलओ रेटिंग क्लब में शामिल हो सकते हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त आनंद को इस आंकड़े को छूने के लिये छह अंक की जरूरत है। वह सफेद मोहरों से हालैंड के अनीश गिरि, अमेरिका के वेसले सो, इंग्लैंड के माइकल एडम्स और अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव से खेलेंगे।

वह 100000 यूरो ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक, अजरबैजान के रउफ मामेदोव और इटली के फेबियानो कारूआना से काले मोहरों से खेलेंगे।

Trending news