महिला हॉकी : आस्ट्रेलिया हॉकी लीग के लिए भारत की ए टीम घोषित
Advertisement

महिला हॉकी : आस्ट्रेलिया हॉकी लीग के लिए भारत की ए टीम घोषित

फाइल फोटो

नई दिल्लीः  हॉकी इंडिया (एचआई) ने आस्ट्रेलिया हॉकी लीग-2017 के लिए मंगलवार को भारत की महिला इंडिया-ए की घोषणा की है. फारवर्ड प्रीति दुबे को इस टीम की कमान सौंपी गई है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 28 सितम्बर से होगा. उदिता उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी.  भारत की इंडिया-ए टीम पहली बार आस्ट्रेलिया महिला हॉकी लीग में हिस्सा ले रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें शामिल हैं, जिन्हें दो पूल में विभाजित किया गया है. 

इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने वाली 10 टीमें- क्वींसलैंड, विक्टोरिया, नॉर्थन टेरिटरी, दक्षिण आस्ट्रेलिया, पश्चिम आस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स, तस्मानिया, आस्ट्रेलिया कैपिटल टेरीटरी, न्यूजीलैंड डेवलेपमेंट और इंडिया-ए हैं.  इंडिया-ए टीम को पूल-बी में विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स, दक्षिण आस्ट्रेलिया और तस्मानिया के साथ शामिल किया गया है. वह अपना पहला मैच 29 सितम्बर को विक्टोरिया के खिलाफ खेलेगी. 

भारतीय-ए टीम :-

गोलकीपर : दिव्या थेपे, बिचु देवी खारिबम 

डिफेंडर : नीलू दादिया, अश्मिता बार्ला, प्रियंका, सुमन देवी थोउडम, सलीमा तेते

मिडफील्डर : उदिता (उप-कप्तान), इशिका चौधरी, महिमा चौधरी, गगनदीप कौर, निलांजिनी राय, मरियाना कुजुर

फारवर्ड : प्रिती दूबे (कप्तान), संगीता कुमारी, ज्योति, नवप्रीत कौर, मुमताज खान 

Trending news