चीन में अविवाहित महिलाओं की भरमार
Advertisement

चीन में अविवाहित महिलाओं की भरमार

चीन के शहरों में अविवाहित महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.चीन में तेज आर्थिक प्रगति के बीच महिलाओं का वित्तीय विकास तेजी से हो रहा है.

इस बीच ऐसी महिलाओं की संख्या भी बढ़ रही है जो शादी करने की बजाए अकेले जिंदगी गुजारना पंसद करती हैं.

आर्थिक तरक्की के बीच महिलाओं को स्वतंत्र होकर रहने के बढ़ते चलन के बीच यहां के पारंपरिक समाज में उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है.

पिछले साल की जनगणना के मुताबिक शंघाई में पांच लाख से अधिक अविवाहित महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 20 से 50 साल के बीच है.

एक शोधकर्ता चेन याया का कहना है, चीन के समाज में अब भी अविवाहित महिलाओं को ‘एलियन’ माना जाता है.

यहां का मीडिया भी 30 पार कर चुकी अवविवाहित महिलाओं को अकेला करार देता है.[gallery]

Trending news