Advertisement

Scientists

alt
Earth's Days Getting Longer: खगोलीय माप और परमाणु घड़ियों से पृथ्वी (Earth) पर हो रहे एक बड़े बदलाव के बारे में खुलासा हुआ है. पृथ्वी पर दिनों की लंबाई अचानक से लंबी होने लगी है और हैरान करने वाली बात है कि वैज्ञानिक (Scientist) भी नहीं जानते कि ऐसा क्यों हो रहा है? बता दें कि पृथ्वी पर हो रहे इस बदलाव का असर न केवल हमारी टाइमकीपिंग पर, बल्कि जीपीएस (GPS) और अन्य टेक्नोलॉजी पर भी पड़ेगा जो हमारी जिंदगी को कंट्रोल करते हैं. जान लें कि पिछले कुछ दशकों में, धरती का अपनी धुरी के चारों ओर घूमना, जो ये तय करता है कि एक दिन कितना लंबा है- तेज हो रहा है. ये बदलाव हमारे दिनों को छोटा बना रहा है. जून 2022 में हमने पिछली आधी शताब्दी में सबसे छोटे दिन का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन इसके बावजूद, साल 2020 के बाद से वह बढ़ी हुई स्पीड धीरे-धीरे धीमी हो रही है- दिन एक बार फिर से लंबे होने लगे हैं. हालांकि इसका कारण अब तक रहस्य है. आइए जानते इस घटना पर वैज्ञानिकों का क्या कहना है?
Aug 9,2022, 8:45 AM IST
Read More

Trending news