मजबूत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड
Advertisement

मजबूत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रविवार का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 374 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

[caption id="attachment_1221" align="alignnone" width="150" caption="इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेल"][/caption]

टेंट ब्रिज, लंदन. भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को इयान बेल की शानदार शतकीय पारी और इयन मोर्गन व केविन पीटरसन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रविवार का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 374 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

इंग्लैंड ने 101 ओवरों के खेल में 6ह विकेट खोकर 441 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 374 रनों की हो गई है जबकि उसके चार विकेट अभी भी बचे हुए हैं. .बल्लेबाज मैट प्रायर 55 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि दूसरी छोर पर टिम ब्रेस्नन 66 गेंदों में नौ चौके की मदद से 47 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

भारत को तीसरे दिन की पहली सफलता तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने दिलाई इंग्लैंड के कुल स्कोर में अभी 33 रन जुड़े थे कि श्रीसंत ने 16 रन के निजी योग पर स्ट्रॉस को विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच कराया स्ट्रॉस ने बेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े

इसके बाद श्रीसंत ने केविन पीटरसन के रूप में अपना दूसरा शिकार किया पीटरसन को 63 रन के निजी योग पर श्रीसंत ने धोनी के हाथों कैच कराया आउट होने से पहले पीटरसन ने बेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़े.

पीटरसन के बाद बल्लेबाजी करने आए मोर्गन ने भी बेल का अच्छा साथ निभाया बेल के साथ उन्होंने 104 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया इस साझेदारी का अंत युवराज सिंह ने बेल का आउट कर किया

बेल के आउट होने के थोड़े ही देर बाद प्रवीण कुमार ने मोर्गन को आउट कर इंग्लैंड टीम को पांचवा झटका दिया जोनाथन ट्रॉट कुछ खास नहीं कर सके वह दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए उन्हें भी कुमार ने अपना शिकार बनाया

इंग्लिश टीम का पहला विकेट कुक के रूप में दूसरे दिन के खेल के अंतिम सत्र में गिरा था कुक को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने युवराज सिंह के हाथों लपकवाया था

भारत की ओर से श्रीसंत और कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं जबकि युवराज और इशांत शर्मा के खाते में एक-एक विकेट गया

इससे पहले, इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक की बदौलत भारत की पहली पारी 288 रनों पर समेट दी थी भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने शतकीय (117) पारी खेली जबकि युवराज ने 62 और वीवीएस लक्ष्मण ने 54 रनों का योगदान दिया द्रविड़ और युवराज के बीच जहां पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई वहीं द्रविड़ और लक्ष्मण के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई

द्रविड़ ने इस दौरान सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के 34 शतक की बराबरी भी की भारत को पहली पारी के तहत 67 रनों की बढ़त मिली थी इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 221 रन बनाए थे

चार मैचों की इस श्रृंखला में मेजबान टीम 1-0 से आगे है इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में 196 रनों से जीत दर्ज की थी

 

Trending news