AC Monsoon Tips: इस्तेमाल करने के साथ-साथ बरसात के मौसम में एसी की खास देखभाल की जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने एसी को बरसात के मौसम में भी बिल्कुल नया रख सकते हैं.
Trending Photos
AC Care Tips in Monsoon: बरसात का मौसम में उमस लोगों की नाक में दम कर देती है. उमस के बचने के लिए एसी को सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है. इसलिए कई लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. इस्तेमाल करने के साथ-साथ बरसात के मौसम में एसी की खास देखभाल की जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने एसी को बरसात के मौसम में भी बिल्कुल नया रख सकते हैं.
क्यों जरूरी है बरसात के मौसम में एसी की देखभाल?
नमी - बरसात के मौसम में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे एसी के अंदर फफूंद और बैक्टीरिया पनप सकते हैं.
धूल-मिट्टी - बारिश के पानी के साथ धूल-मिट्टी एसी के अंदर जा सकती है, जिससे एसी की परफॉर्मेंस कम हो सकती है.
जंग - एसी के अंदर कंडेनसेशन हो सकता है, जिससे एसी की पाइप और अन्य पार्ट्स जंग लग सकते हैं. इससे पार्ट्स खराब हो सकते हैं.
बरसात में एसी की देखभाल के लिए कुछ टिप्स
नियमित सफाई - बरसात के मौसम में एसी के फिल्टर पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है. इसलिए, हर हफ्ते फिल्टर को साफ करना बहुत जरूरी है. आप फिल्टर को पानी से धो सकते हैं या वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं.
ड्रेनेज सिस्टम की जांच - सुनिश्चित करें कि एसी का ड्रेनेज सिस्टम ठीक से काम कर रहा है. अगर ड्रेनेज सिस्टम में कोई रुकावट है तो पानी एसी के अंदर जमा हो सकता है और इससे एसी खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें - बड़े काम का है AC का ये बटन, जड़ से मिटा देगा उमस का नामोनिशान, जानें कैसे
ह्यूमिडिटी को कम करें - बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है. इसलिए, एसी को डीह्यूमिडिफायर मोड में चलाएं. इससे आपके कमरे में नमी कम होगी और एसी भी बेहतर तरीके से काम करेगा.
तापमान को सही रखें - एसी का तापमान बहुत कम न रखें. इससे एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और बिजली का बिल भी बढ़ सकता है.
एसी को ढकें - जब आप एसी का उपयोग नहीं कर रहे हों तो उसे ढक दें. इससे धूल और गंदगी एसी के अंदर नहीं जाएगी.
रेफ्रिजरेंट गैस की जांच - समय-समय पर एसी में रेफ्रिजरेंट गैस की जांच करवाएं. अगर गैस कम हो गई है तो उसे भरवा लें.
एसी को सर्विस करवाएं - साल में एक बार एसी को किसी एक्सपर्ट से सर्विस करवा लें. इससे एसी की लाइफ बढ़ जाएगी और यह बेहतर तरीके से काम करेगा.
यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani ने उतारा Jio का बेहतरीन प्लान, डेली 2 GB के साथ दे रहे Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन