जर्मनी में आयोजित IFA 2018 में लांच होगा BlackBerry KEY2 LE, जानें इसके फीचर्स
Advertisement

जर्मनी में आयोजित IFA 2018 में लांच होगा BlackBerry KEY2 LE, जानें इसके फीचर्स

IFA 2018 से ठीक पहले 30 अगस्त को BlackBerry KEY2 LE को लांच किया जाएगा.

BlackBerry KEY2. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: ब्लैकबेरी बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन को IFA 2018 में लांच करने जा रहा है. IFA 2018 का आयोजन इस साल जर्मनी के बर्लिन शहर में किया गया है. यह ट्रेड शो 31 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा. कंपनी ने BlackBerry KEY2 LE का टीजर लांच किया है. ट्रेड शो से ठीक पहले 30 अगस्त को इस फोन को लांच किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन ब्लैकबेरी का मिड सेगमेंट स्मार्टफोन होगा. BlackBerry KEY2 LE का डिजाइन लगभग  KEY 2 जैसा ही है. इस फोन में बी क्वेर्टी (QWERTY) कीबोर्ड और पॉलीकार्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है.

उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के फ्रेम में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया हो. ज्यादातर ब्लैकबेरी फोन के फ्रेम में मेटल का इस्तेमाल किया गया है. इसके कई कलर ऑप्शन की भी संभावना है. प्रोसेसर की बता की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ओक्टा कोर Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 

 

 

फोन में डुअल रियर कैमरा है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा. फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1620 पिक्सल है. डिस्प्ले सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.

स्मार्टफोन का मेजरमेंट 150.25 x 71.8 x 8.35(LWT) मिलीमीटर है. फोन की  बैटरी 3000 mAh की है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, Bluetooth और GPS को पूरी तरह सपोर्ट करता है. 

पिछले महीने ब्लैकबेरी ने भारतीय बाजार में Evolve और Evolve X स्मार्टफोन लांच किया था. Evolve को 24,990 रुपए में और Evolve X को 34,990 रुपए में लांच किया गया था. ये दोनों फोन ब्लैकबेरी के पहले स्मार्टफोन हैं जिसमें वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया गया है.

Trending news