इस कंपनी ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, सबसे दमदार 40 MP का कैमरा
Advertisement

इस कंपनी ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, सबसे दमदार 40 MP का कैमरा

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवेई (Huawei) ने इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च कर दिए. नया स्मार्टफोन हुआवेई पी20 प्रो (Huawei P20 Pro) और प्रो 20 लाइट (P20 Lite) को कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च करने के एक महीने के अंदर ही भारतीय बाजार में पेश कर दिया.

इस कंपनी ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, सबसे दमदार 40 MP का कैमरा

नई दिल्ली : चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवेई (Huawei) ने इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च कर दिए. नया स्मार्टफोन हुआवेई पी20 प्रो (Huawei P20 Pro) और प्रो 20 लाइट (P20 Lite) को कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च करने के एक महीने के अंदर ही भारतीय बाजार में पेश कर दिया. Huawei P20 सीरीज में एआई पावर्ड कैमरा फीचर है. दोनों नए फोन की खासियत की बात करें तो Huawei P20 Pro में तीन रियर कैमरे हैं और P20 Lite में दो रियर कैमरे हैं. दोनों स्मार्टफोन में फुल व्यू डिस्पले है और ये दोनों ही एंड्रायड ओरियो पर रन करते हैं.

  1. Huawei P20 Pro में पिछले हिस्से पर तीन कैमरा हैं
  2. हुआवेई पी20 प्रो की कीमत 64,999 रुपये है
  3. 19,999 रुपये में मिलेगा हुआवेई पी20 लाइट

Huawei P20 Pro कंपनी का फ्लैग्शिप स्मार्टफोन है जिसमें iPhone 8 और गैलेक्सी एस9 जैसे फीचर्स हैं. जबकि पी20 लाइट ओप्पो एफ5 और वीवो वी9 जैसे फीचर्स वाला फोन है. Huawei ने P20 सीरीज के तीसरे हैंडसेट Huawei P20 को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है. दोनों नए फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर मिलेंगे. आगे पढ़िए दोनों ही फोन के फीचर्स और उनकी खासियतों के बारे में विस्तार से.

डिस्पले
Huawei P20 Pro में 6.10 इंच की 1080x2240 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली फुल एचडी डिस्पले है. फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच दिया गया है, जिससे यह लुक वाइज काफी अच्छा लगता है. वहीं P20 Lite में 1080x2280 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5.84 इंच की डिस्पले है. यह एंड्रायड 8.0 पर काम करता है.

कैमरा
हुआवेई पी20 प्रो के पिछले हिस्से में तीन कैमरे हैं. सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. यह 3X ऑप्टिकल जूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं. दूसरा 40 MP और तीसरा 20 MP का कैमरा है. इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं पी20 लाइट के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं. इसका प्राइमरी सेंसर 16 MP का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

रैम और मेमोरी
हुआवेई पी20 प्रो 6 GB रैम के साथ आएगा. इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 GB है. Huawei P20 Lite में किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4 GB रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64 GB है, इसे जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

fallback

बैटरी
Huawei P20 Pro में 4000 mAH की बैटरी है. इस फोन की बैटरी हुआवेई सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में 1.8 गीगा हर्टज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. पी20 लाइट में 3,000 mAh की बैटरी है. इसमें भी कंपनी ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.

कीमत और लॉन्च ऑफर
हुआवेई पी20 प्रो की कीमत 64,999 रुपये है, वहीं हुवावे पी20 लाइट के दाम 19,999 रुपये हैं. दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन पर 3 मई से शुरू होगी. P20 Pro ब्लैक और मिडनाइट ब्लू रंग में मिलेगा. इसके अलावा P20 Lite को ब्लैक और ब्लू रंग में मिलेगा. कंपनी की तरफ से बताया गया कि लॉन्च ऑफर का खुलासा बिक्री के दिन यानी 3 मई को अमेजन पर किया जाएगा.

Trending news