5 सितंबर को लांच होंगे Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन
Advertisement

5 सितंबर को लांच होंगे Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi 6 Pro को डिस्प्ले नॉच के साथ लांच किया जा रहा है. इसके अलावा Redmi 6 और Redmi 6A में डिस्प्ले नॉच नहीं होगा.

रेडमी 6 सीरीज को चीन में पहले ही  लांच किया जा चुका है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: Xiaomi (शाओमी) ग्राहकों के लिए एक नई खबर है. Redmi 5 के बाद Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा है. 5 सितंबर को Redmi 6, Redmi 6 Pro और Redmi 6A को भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा. Redmi 6 सीरीज चाइनीज बाजार में पहले ही लांच हो चुका है. इसकी जानकारी शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने गुरुवार को ट्वीट कर दी. लांचिंग से पहले मीडिया को इनविटेशन भेजा जा चुका है.

उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस ट्वीट में 6 तारीख का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि आपके लिए इसबार एक से ज्यादा! बहुत जल्द. इसमें तीन फोन दिखाए गए हैं, जिसमें दो फोन में डिस्पेल नॉच नहीं है, जबकि एक फोन में डिस्पेल नॉच है. ऐसा कहा जा रहा है कि नॉच के साथ Redmi 6 Pro को लांच किया जा रहा है.

Redmi 6 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करें तो चीन में Redmi 6 की कीमत करीब 8400 रुपए है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल मेमोरी है. दूसरे वेरिएंट की कीमत करीब 10500 रुपए है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल मेमोरी है. Redmi 6A  की कीमत 6300 रुपए के आसपास है. इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी है. Redmi 6 Pro की कीमत करीब 10400 रुपए है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल मेमोरी है. दूसरे वेरिएंट जिसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, उसकी कीमत 12500 रुपए है. तीसरे वेरिएंट जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी है, उसकी कीमत 13600 रुपए है.

स्पेसिफिकेशन Redmi 6
Redmi 6 डुअल सिम स्मार्टफोन है जो MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर काम करता है. इसका डिस्प्ले 5.45 इंच फुल एचडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है. ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ओक्टा-कोर 12nm MediaTek Helio P22 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. रियर में डुअल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंड्री सेंसर 5 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी लगी हुई है. फोन की मेमोरी को SD कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए अलग से स्लॉट दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन Redmi 6A
Redmi 6 सीरीज के सबसे बेसिक वेरिएंट Redmi 6A डुअल सीम स्मार्टफोन है. यह MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. इसका डिस्प्ले 5.45 इंच फुल एचडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है. ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वाड कोर 12nm MediaTek Helio A22 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जबकि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. 3000mAh की बैटरी लगी हुई है. मेमोरी माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए अलग से एक स्लॉट बनाया गया है.

स्पेसिफिकेशन Redmi 6 Pro 
Redmi 6 Pro भी डुअल सिम स्मार्टफोन है जो MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर काम करता है. इसका डिस्प्ले 5.84 इंच फुल एचडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो यह ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंड्री सेंसर 5 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. बैटरी 4000mAh की लगी हुई है. मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है.

Trending news