जल्द आ रहा है Redmi 4 अपग्रेडेड वर्जन, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स
Advertisement

जल्द आ रहा है Redmi 4 अपग्रेडेड वर्जन, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स

ट्विटर पर इस नए डैंडसेट की तस्वीरें ट्रेंड करने लगी हैं. कंपनी ने 7 मार्च को इसका टीजर भी जारी कर दिया है.

फोन में 5.7 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है. (फोटो ट्वविटर)

नई दिल्ली: रेडमी 4 के बाद चीनी कंपनी अपने नए हैंडसेट को भारतीय बाजार में 14 मार्च को लांच कर सकती है. Xiaomi Redmi 5 पिछले साल लांच हुए Redmi 4 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. ट्विटर पर इस नए डैंडसेट की तस्वीरें ट्रेंड करने लगी हैं. कंपनी ने 7 मार्च को इसका टीजर भी जारी कर दिया है. आपको बता दें कि रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो हाल में ही भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं. शाओमी ने पिछले साल दिसंबर में रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस को चीन में लॉन्च किया था. जिसका रिस्पॉस कंपनी को अच्छा मिल रहा है.

  1. रेडमी 5 स्मार्टफोन भारत में 14 मार्च को लांच हो सकता है.
  2. ट्विटर पर डाला गया फोन का टीजर, मिली कई जानकारियां.
  3. कम कीमत के इस फोन का पॉवर बैकअप है शानदार.

Xiaomi Redmi 5 के फीचर्स
1- Xiaomi Redmi 5 का नया फोन 'कॉम्पैक्ट पावरहाउस' के समान होगा.
2- इस फोन में 5.7 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है.
3- इसका डिस्प्ले का रेश्यो 18:9 है
4- यह MIUI 9 सिस्टम पर आधारित नूगा 7.1 पर काम करता है.
5- फोन को पावर देने के लिए रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है
6- इसका कैमरा 12 मेगापिक्सल का है.

7- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
8- इस फोन में रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है.
9- फ्रंट कैमरे में ब्यूटीफाई 3.0 फीचर भी है
10- फोन को डुअल सिम के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
11 फोन की बैटरी पॉवर 3300mAH की है.
12- यह एंड्रॉयड नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

Trending news