वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से हुई 15 लोगों की मौत के बाद भी सतना प्रशासन ने इस हादसे कोई सबक नहीं लिया. सतना शहर में काफी समय से ओवर ब्रिज बन रहा है जिस पर सीमेंट कंक्रीट के भारी-भारी स्लैब और पिलर रखे हैं. साथ ही इस निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे अघोषित तौर पर एक ऑटो स्टैंड बन गया है. फ्लाई ओवर के नीचे वाहन पार्किंग की रोकटोक ने लिेए न तो प्रशासन कोई कदम उठा रही है और न ही वहां के लोग. इस ऑटो पार्किंग में रोजाना सवारियां भरी जाती हैं. जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है.