आटा गूंथते समय मिला दें ये चीज, पैसों से हमेशा भरी रहेगी तिजोरी!

user Chandra Shekhar Verma
user Oct 10, 2023

हिंदू धार्मिक शास्त्रों में हर कार्य को करने के लिए नियम बताए गए हैं.

ऐसे ही नियम भोजन बनाने को लेकर भी हैं.

इन नियमों का पालन करने से मां लक्ष्‍मी और मां अन्‍नपूर्णा प्रसन्‍न होकर घर को धन-धान्‍य से भर देती हैं.

ज्योतिष शास्त्र में आटा गूंथने को लेकर भी कुछ उपाय या नियम बताए हैं.

जैसा कि हम जानते हैं कि शुक्र ग्रह को भोग, विलासिता, लग्जरी जीवन, प्रेम का कारक माना जाता है.

वहीं, घी और चीनी यानी कि शक्कर का संबंध शुक्र ग्रह से होता है.

ऐसे में अगर आटा गूंथते समय उसमें घी और शक्कर मिला लिया जाए तो जीवन में कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

रोटी के आटे में घी और शक्‍कर मिलाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और घर में धन-दौलत व सुख में वृद्धि होती है.

आटा गूंथते समय हमेशा मां अन्‍नपूर्णा और लक्ष्‍मी का स्‍मरण करना चाहिए. इससे घर में बरकत बने रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story