छोटा सा पौधा बदल देगा किस्मत

वास्तु शास्त्र में कई पौधों को शुभ तो कइयों को अशुभ माना गया है.

लेकिन रबड़ प्लांट को घर में लगाना वास्तु में बहुत अच्छा माना गया है. आइए जानते हैं इस प्लांट को घर में लगाने के फायदे

दिशा

अगर आपके घर में रबड़ प्लांट है तो इसे घर के साउथ ईस्ट डायरेक्शन में रखना शुभ होता है

पॉजिटिविटी

वास्तु के अनुसार ये पौधा नेगेटिविटी को अपने अंदर सोखलेता है जिससे घर का माहौल पॉजिटिव होता है

पत्तियां

इस प्लांट की पत्तियां धन का प्रतीक होती हैं. इस पौधे को घर में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं रहती

लिविंग रूम

इस पौधे को आप अपने घर के लिविंग रूम में रख सकते हैं. घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के साथ-साथ रबड़ प्लांट एयर प्यूरिफायर का काम भी करता है

यहां न रखें

भूलकर भी रबड़ प्लांट को अपने बेडरूम या बाथरूम में रखने की गलती न करें

वास्तु के मुताबिक, रबड़ प्लांट घर में धन और सौभाग्य को न्यौता देता है. इसलिए इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है

धूप से बचाएं

रबड़ प्लांट पर सीधे धूप न पड़ें इसका ध्यान रखें. इससे पत्तियां झुलस जाएंगी

VIEW ALL

Read Next Story