इस पापी ग्रह के भ्रम में फंसकर इंसान उठाता है कष्ट, जीवनभर मिलती है सजा

Chandra Shekhar Verma
Aug 28, 2023

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, राहु को छाया और पापी ग्रह माना जाता है.

राहु और केतु एक प्रकार से सामान ग्रह कहे जा सकते हैं, लेकिन केतु का परिणाम निश्चित होता है. वहीं, राहु दुविधा, असमंजस और भ्रम फैलाता है.

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु खराब स्थिति में होता है तो उसे अपना अच्छा-बुरा कुछ समझ नहीं आता है.

ऐसे लोग स्वार्थ और लालच का शिकार होकर कई ऐसे काम कर डालते हैं, जिसकी वजह से जीवन भर उनको पछताना पड़ता है.

राहु इंसान की समझने की शक्ति को खत्म कर मन में भ्रम पैदा कर देता है.

ऐसे लोग बुरी आदतों का शिकार हो जाते हैं और बुरी संगती में पड़ जाते हैं.

इंसान को यह पता होता है कि वह गलत कर रहा है, लेकिन राहु का भ्रम उससे गलत काम करवाता है.

अन्य सभी ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए निश्चित समय में उपाय करने पड़ते हैं.

वहीं, खराब राहु के असर से बचने के लिए समय रहते उपाय कर लेने चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story