शनिवार को कर लें ये 7 चमत्कारिक उपाय, शनि देव दौलत से भर देंगे घर

शनिवार का महत्व

शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव की आराधना के लिए समर्पित है.

शनि की कृपा

शनि देव जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसे राजा और नाराज होने पर रंक बना देते हैं.

कैसे करें शनि को प्रसन्न?

शास्त्रों के मुताबिक शनिवार को कुछ विशेष उपाय करने से शनि देव की कृपा पाई जा सकती है.

पीपल पर जल

शनिवार सुबह उठकर स्नानादि के बाद पीपल पर जल अर्पित करें.

पीपल की परिक्रमा

पीपल को छूकर उसकी 7 बार परिक्रमा करें और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र जपें.

काली उड़द का दान

शनिवार को भिखारियों को काली उड़द की दाल का दान करें.

सुंदरकांड का पाठ

शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने से पुण्यलाभ प्राप्त होते हैं.

काले कुत्ते को रोटी

इस दिन काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को भोजन करवाएं.

गुगुल की धूप

शनिवार को शाम के समय अपने घर में गुगुल की धूपबत्ती जलाएं.

लाल चंदन

शनिवार रात को लाल चंदन से भोजपत्र पर ‘ऊं ह्वीं’ लिखने अपार बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story