अधिकतर लोगों को नये कपड़ों को खरीदना और पहनना काफी अच्छा लगता है.

कपड़े फटना

कई बार नये कपड़े जल्द फट या जल जाते हैं. कई लोग इसको बुरी नजर लगना भी बताते हैं.

अपशकुन

शकुन शास्त्र के अनुसार, ऐसा होना शकुन और अपशकुन का संकेत हो सकता है.

कपड़े धोना

नए कपड़े को पहनने से पहले एक बार धो लें. ऐसा करने से कपड़े की गंदगी के साथ संक्रमण की आशंका भी दूर हो जाती है.

सूर्य

कई बार लोग जल्दबाजी में नये कपड़े धोने से बचते हैं. ऐसे में पहनने से पहले कपड़े को एक बार सूर्य को दिखा दें.

बुरी नजर

इसके साथ ही नए कपड़े पहनते समय इष्ट देवी-देवताओं के मंत्रों का जप भी कर सकते हैं. इससे कपड़ों को बुरी नजर नहीं लगती है.

कपड़े खराब

नये कपड़े किसी भी कारणवश जल्द खराब हो जाएं तो यह अपशकुन का संकेत होता है.

शकुन

नए कपड़ों में कुमकुम, चंदन , शहद या सिंदूर जैसी चीजें लग जाए तो इसे शकुन से जोड़कर देखा जाता है.

वार

शुक्रवार को कपड़े खरीदना शुभ समझा जाता है. शनिवार को कपड़े खरीदना और रविवार को पहनना अच्छा नहीं माना जाता है.

शुभ समाचार

नये कपड़े के इन नियमों को मानने से शुभ समाचारों की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story