भगवान श्रीकृष्ण के इन मंत्रों में छिपा है चमत्कार, जपने मात्र से कष्ट होते हैं दूर

श्रीकृष्ण के गीता में दिए गए उपदेश भक्तों के लिए संदेश का काम करती हैं.

श्रीकृष्ण से जुड़े कुछ ऐसे मंत्र हैं, जो जीवन में धन-सम्पति, ऐश्वर्य और ज्ञान की प्राप्ति कराते हैं.

"कृं कृष्णाय नमः". इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को अटका हुआ धन प्राप्त होता है.

"ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात". इस मंत्र का जप से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं.

"हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे". इस दिव्य मंत्र का उच्चारण करने से व्यक्ति श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाता है.

"ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा". इस मंत्र के 108 जाप करने से ही इंसान सिद्ध हो जाते हैं.

"ओम क्लीम कृष्णाय नमः'. इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य को सफलता और वैभव की प्राप्ति होती है.

"श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा". इस मंत्र के उच्चारण से श्रीकृष्ण की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है.

"गोकुल नाथाय नमः". इस मंत्र के जप से इंसान की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story