इन घटनाओं से चलता है पता, घर में राहु का है बुरा साया

ज्योतिष शास्त्र में राहु को मायावी और छाया ग्रह की संज्ञा दी गई है.

कुंडली में राहु के अशुभ होने पर इंसान को दुख और तकलीफों से गुजरना पड़ता है. वहीं, शुभ होने पर इंसान रंक से राजा बन जाता है.

राहु का शुभ या अशुभ प्रभाव है, इसको घर में होने वाली कुछ घटनाओं से जाना जा सकता है.

राहु अशुभ होने पर कठिन परिश्रम के बावजूद सफलता प्राप्त नहीं होती है.

राहु दोष के कारण घर में पैसा नहीं टिकता है. वह किसी न किसी बहाने से खर्च हो जाता है.

राहु की अशुभ दृष्टि होने पर घर में हमेशा तनाव का माहौल बने रहता है और पूजा-पाठ में मन नहीं लगता है.

अशुभ राहु होने पर घर में लाल चींटियों की कतार देखने को मिलती है.

राहु अशुभ होने पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जल्दी खराब हो जाते हैं और परिवार के सदस्य आलसी बन जाते हैं.

राहु के अशुभ होने पर इंसान का दिमाग भ्रमित हो जाता है. वह सही और गलत का अंतर पता नहीं कर पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story