रक्षाबंधन बीतने के बाद कलाई पर बंधी राखी का क्या करें?

Chandra Shekhar Verma
Aug 30, 2023

त्योहार

रक्षाबंधन का त्योहार आज कई जगह धूमधाम से मनाया जा रहा है.

भद्रा काल

भद्रा काल की वजह से कई लोग 31 तारीख को भी राखी का त्योहार मनाएंगे.

दुविधा

अक्सर लोगों के मन में दुविधा रहती है कि रक्षाबंधन के बाद कलाई पर बंधी राखी का क्या करें.

फेंकना

कुछ लोग राखी उतारकर इधर-उधर फेंक या रख देते हैं.

अशुभ

हालांकि, ऐसा करना न सही होता है और न ही शुभ माना जाता है.

जगह

राखी उतारने के बाद ऐसी जगह पर रखें, जहां आपकी बहन से जुड़ी अन्य चीजें या यादें रखी हों.

संभालना

इस राखी को उस जगह पर अगले साल रक्षाबंधन के त्योहार तक संभालकर रखें, फिर बहते जल में प्रवाहित कर दें.

टूटना

वहीं, कई दफा राखी खोलते समय टूट जाती है. ऐसे में क्या करें, यह एक बड़ा सवाल है.

प्रवाहित

राखी उतारते समय टूट जाए तो उसे एक रुपये के सिक्के के साथ किसी पेड़ के नीचे रख दें या फिर जल में प्रवाहित कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story