बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. वह इस समय स्‍वराशि मिथुन में हैं.

user Chandra Shekhar Verma
user Jul 03, 2023

बुध धन, व्‍यापार, वाणी, संवाद और तर्क के कारक हैं.

कुंडली में बुध का शुभ होना जातक को अमीर, बड़ा कारोबारी, बुद्धिमान और बातचीत में निपुण बनाता है.

बुध के कमजोर होने से याददाश्‍त में कमी, वाणी में समस्‍या, करियर-व्‍यापार में नुकसान कराता है.

जून 2023 की शुरुआत में बुध अस्‍त हुए थे और अस्‍त रहकर बुध ने मिथुन में गोचर किया.

अब बुध उदय हो गए हैं. बुध उदित होकर भद्र राजयोग बना रहे हैं.

मिथुन में बुध उदय 3 राशि वालों को बहुत लाभ देगा.

भद्र राजयोग कन्‍या राशि वालों को नौकरी-व्‍यापार में बहुत लाभ देगा. कारोबार करने वालों को बड़ी सफलता मिल सकती है.

भद्र राजयोग सिंह राशि के जातकों को शुभ फल देगा. तगड़ा धन लाभ हो सकता है. आपकी इनकम बढ़ेगी. किसी बड़ी कंपनी में जॉइन कर सकते हैं.

धनु राशि वालों को भद्र राजयोग बहुत लाभ देगा. सफलताएं मिलेंगी. नए लोगों से संपर्क बनेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story