'लापता लेडीज' की 'फूल' रियल लाइफ में हैं खूब स्टाइलिश, देखें Photos

नितांशी गोयल

एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने 'लापता लेडीज' में फूल कुमारी का रोल निभाया है.

इंप्रेस किया

फूल कुमारी का किरदार निभाने के बाद नितांशी गोयल चारों तरफ से तारीफें बटोर रही हैं.

बेहद स्टाइलिश

नितांशी गोयल ने भले स्क्रीन पर सीधी-सादी फूल का रोल प्ले किया है, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद स्टाइलिश हैं.

16 की उम्र

जी हां...नितांशी महज 16 साल की हैं, और उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर बड़ी पहचान हासिल कर ली है.

IMDB लिस्ट

इतना ही नहीं, नितांशी गोयल ने IMDB की लेटेस्ट सबसे ज्यादा फेमस इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

पहला स्थान

सिर्फ जगह ही नहीं, नितांशी ने IMDB की इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान पाया है.

लुक वायरल

नितांशी गोयल के लेटेस्ट लुक्स सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होते रहते हैं.

अदाओं का जादू

नितांशी अपनी अदाकारी के साथ-साथ अदाओं के जादू से भी फैंस को इंप्रेस करती हैं.

नितांशी का वर्कफ्रंट

नितांशी गोयल ने 'लापता लेडीज' से पहले 'मासूम सवाल', 'थपकी प्यार की', 'इश्कबाज', 'पेशवा बाजीराव' जैसे कई टीवी शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है.

VIEW ALL

Read Next Story