इन त्योहारों पर चूल्हे पर नहीं चढ़ाया जाता तवा, रोटी बनाना होता है वर्जित

Chandra Shekhar Verma
Sep 11, 2023

देश के अधिकांश हिस्सों में बिना रोटी के भोजन अधूरा माना जाता है.

लंच हो या डिनर थाली में रोटी जरूर होती है.

हालांकि, कुछ खास तीज त्योहारों और अन्य मौकों पर रोटी बनाने की मनाही होती है.

हिंदू धर्म में भोजन को भी धर्म से जोड़कर देखा जाता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भोजन और त्योहारों से जुड़े कुछ खास नियम होते हैं, जिनका लोग पालन भी करते हैं.

नाग पंचमी पर तवे में कुछ भी नहीं पकाया जाता है. रोटी बनाने के लिए जिस लोहे के जिस तवे का इस्तेमाल होता है, उसे नाग का फन माना जाता है.

दिवाली के दिन भी रोटी नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि मां लक्ष्मी के त्योहारों में विशेष पकवान बनाने की परंपरा है.

शरद पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन खीर-पूरी बनाने का नियम है.

शीतला अष्टमी पर शीतला माता को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है. इस दिन घर में ताजी रोटियां बनाना वर्जित होता है.

VIEW ALL

Read Next Story