दिल्ली में बंपर तैयारी

G20 शिखर सम्मेलन इस बार भारत में हो रहा है. राजधानी दिल्ली में बंपर तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में तमाम कलाकार कबाड़ से खूबसूरत आकृतियां बना रहे हैं.

कबाड़ से खूबसूरत आकृतियां

असल में देश भर से आए कलाकार कबाड़ से खूबसूरत आकृतियां बना रहे हैं. वे सब G20 के लिए दिल्ली की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.

उन्हें आकर्षक बनाया

कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनके माध्यम से दिख रहा है कि कैसे बेकार पड़ी कबाड़ चीजों का उपयोग करके उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है.

पशु-पक्षियों की मूर्तियां

साउथ दिल्ली के गढ़ी गांव में आयोजित आर्ट कैंप में वेस्ट मैटेरियल से पशु-पक्षियों की मूर्तियां तैयार हो रही हैं. बताया जा रहा है कि 15 राज्यों से 25 वेस्ट टू वंडर प्रोजेक्ट के आर्टिस्ट को बुलाया गया है.

ललित कला अकादमी के सहयोग

एनडीएमसी ललित कला अकादमी के सहयोग से यह काम कर रही है. इन मूर्तियों के तैयार होने के बाद इन्हें चाणक्यपुरी स्थित जी-20 पार्क में लगाया जाएगा.

चीजों का इस्तेमाल

इन्हें बनाने के लिए लोहे की सरिया, ऑटोमोबाइल के पार्ट्स, मेटल प्लेट्स, वायर मेस जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

देशों के राष्ट्रीय पशु-पक्षी

खास बात है कि 19 देशों के राष्ट्रीय पशु-पक्षी की मूर्तियों को मेटल स्क्रैप से बनाया जा रहा है.

लोगों को G20 के विभिन्न देशों के राष्ट्रीय पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी मिलेगी.

इन सबके अलावा दिल्ली में 20 लाख फूलों के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

बता दें कि सितंबर में होने वाले इस समिट की मेजबानी इस बार भारत के पास है.

VIEW ALL

Read Next Story