जैसलमेर की इन डरावनी जगहों से दिलचस्प कहानियां जुड़ी हुई. इन जगहों पर शाम होते ही कोई भी एकेले जाने से डरता है आज हम आपको जैसलमेर की कुछ डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानना आपके लिए जरुरी है.

खाबा फोर्ट(Khaba Fort)

यह फोर्ट ,खंडहरों और आसपास के रेत के टिलो के लिए जाना जाता है. यहां सूरज ढलते ही बच्चों और औरतों की आवाज सुनाई देती है.

कुलधरा गांव

इस गांव पर ब्राह्मणों का श्राप है. अगर कोई भी इस गांव में बसने की कोशिश करेगा तो जीवित नहीं बचेगा. इस डर से आज भी शाम के बाद यहां कोई भी अकेले घूमने के लिए नहीं जाता है.

नभ डूंगर में सती स्थल

सबसे डरावने स्थानों में से एक नभ डूंगर के पास श्मशान और कब्रिस्तान है. ऐसा माना जाता है, कि यहां 400 से अधिक महिलाओं एक साथ 'सती' हुई थी . उनकी राख को फिर श्मशान घाट के पास गाड़ दिया गया.

जैसलमेर जयपुर हाईवे

जयपुर का यह हाईवे भी डरावनी जगह में से एक है.इस हाईवे पर देर रात औरतें सफेद साड़ी पहन कर घूमती दिखाई देती हैं.कई बार देखा गया है कि औरतें सड़क पर नाचती भी दिखाई पड़ती हैं

VIEW ALL

Read Next Story