सोना खरीदना शुभ

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ होता है. अगर आप लाखों का सोना नहीं खरीद सकते हैं तो निराश ना हों.

Pranjali Mishra
Apr 06, 2023

लाएं ये चीजें

सोने के अलावा भी कई चीजों को घर में लाकर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और शुभता घर ला सकते हैं.

कौड़ी

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की प्रिय कौड़ी खरीदकर उनके चरणों में अर्पित करें. मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें.

कछुए की मूर्ति

अक्षय तृतीया पर पारद या स्फटिक का कछुआ ले आएं और ईशान कोण में स्थापित कर दें. इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.

मिट्टी का दीपक

अक्षय तृतीया पर अगर सोने की खरीदारी नहीं कर सकते तो मिट्टी का कोई भी पात्र या मिट्टी का एक छोटा दीपक ले आएं. इससे घर में शुभता आ सकती है.

कपास

कपास यानी रुई को सफेद सोना कहा जाता है. अक्षय तृतीया पर आप इसकी भी खरीदारी कर सकते हैं.

नमक

अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक घर ले आना शुभ माना जाता है. पूजा पाठ के बाद इस नमक का दान कर दें. इस नमक का सेवन कभी नहीं करना चाहिए.

पीली सरसों

मुट्ठी भर पीली सरसों इस दिन घर लाने से मां लक्ष्मी का आशीष मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story