अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ होता है. अगर आप लाखों का सोना नहीं खरीद सकते हैं तो निराश ना हों.
सोने के अलावा भी कई चीजों को घर में लाकर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और शुभता घर ला सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की प्रिय कौड़ी खरीदकर उनके चरणों में अर्पित करें. मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें.
अक्षय तृतीया पर पारद या स्फटिक का कछुआ ले आएं और ईशान कोण में स्थापित कर दें. इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.
अक्षय तृतीया पर अगर सोने की खरीदारी नहीं कर सकते तो मिट्टी का कोई भी पात्र या मिट्टी का एक छोटा दीपक ले आएं. इससे घर में शुभता आ सकती है.
कपास यानी रुई को सफेद सोना कहा जाता है. अक्षय तृतीया पर आप इसकी भी खरीदारी कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक घर ले आना शुभ माना जाता है. पूजा पाठ के बाद इस नमक का दान कर दें. इस नमक का सेवन कभी नहीं करना चाहिए.
मुट्ठी भर पीली सरसों इस दिन घर लाने से मां लक्ष्मी का आशीष मिलता है.