मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली Y प्‍लस सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव

पहले ही मिल गई थी सुरक्षा

दरअसल, केंद्र सरकार ने आकाश आनंद को Y प्‍लस सुरक्षा करीब एक महीना पहले ही दे दी थी, लेकिन इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ.

सार्वजनिक दिखे

शुक्रवार को वह फरीदाबाद में स्थित एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान पहली बार वह सार्वजनिक तौर पर सुरक्षा के साथ दिखे.

कौन हैं आकाश आनंद?

आकाश आनंद, मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश आनंद ने लंदन के नामी कॉलेज से एमबीए किया है.

शुरुआती पढ़ाई

आकाश की शुरुआती पढ़ाई लिखाई नोएडा और गुरुग्राम में हुई है. इसके बाद वह लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की पढ़ाई पूरी की.

उत्‍तराधिकारी घोषित किया

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्‍तराधिकारी घोषित कर दिया था.

राजनीति में एंट्री

आकाश आनंद की राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा ने आकाश को स्‍टार प्रचारक बनाया था.

Y प्लस श्रेणी में कितने जवान?

बता दें कि Y प्लस श्रेणी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहते हैं. साथ ही 5 पुलिस के स्टैटिक जवान भी रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story