IAS Ananya Singh

हर साल भारत भर से लाखों उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बनने के उद्देश्य से यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं.

Zee News Desk
Aug 29, 2023

सपना होता है UPSC

ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो तीन-चार अटेंप्ट के बाद यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने में सफल होते हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले अटेंप्ट में परीक्षा पास कर आईएएस बन जाते हैं

अनन्या सिंह

अनन्या सिंह भी उन्ही में से एक हैं, जिन्होंने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास कर जीत का परचम लहरा दिया था.

22 की उम्र

मात्र 22 साल की उम्र में अनन्या सिंह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस (IAS)अधिकारी बन गईं. उन्होंने पहले ही अटेंप्ट में परीक्षा पास कर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर दिया.

ऑल इंडिया रैंक

आईएएस अनन्या सिंह यूपीएससी परीक्षा को पास करने में सफल रहीं और केवल 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन गईं. उनकी यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 51 थी.

कॉन्वेंट स्कूल से की पढ़ाई

आईएएस अनन्या सिंह ने शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की है. आईएएस अनन्या ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96% और 12वीं में 98.2% अंक हासिल किए थे

दिल्ली का सफ़र

12वीं के बाद अनन्या ने 2018 में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी

बनना था अधिकारी

अनन्या सिंह को शुरू से ही अधिकारी बनने का सपना था. अनन्या ने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी

8 घंटे करती थीं पढ़ाई

अनन्या सिंह UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसी से वह यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस का अपना बेस मजबूत कर पाई थीं

ख़ास रहा साल 2019

अनन्या ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी. पश्चिम बंगाल में पोस्टेड आईएएस अनन्या सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

VIEW ALL

Read Next Story