हर साल भारत भर से लाखों उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बनने के उद्देश्य से यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं.
ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो तीन-चार अटेंप्ट के बाद यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने में सफल होते हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले अटेंप्ट में परीक्षा पास कर आईएएस बन जाते हैं
अनन्या सिंह भी उन्ही में से एक हैं, जिन्होंने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास कर जीत का परचम लहरा दिया था.
मात्र 22 साल की उम्र में अनन्या सिंह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस (IAS)अधिकारी बन गईं. उन्होंने पहले ही अटेंप्ट में परीक्षा पास कर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर दिया.
आईएएस अनन्या सिंह यूपीएससी परीक्षा को पास करने में सफल रहीं और केवल 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन गईं. उनकी यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 51 थी.
आईएएस अनन्या सिंह ने शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की है. आईएएस अनन्या ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96% और 12वीं में 98.2% अंक हासिल किए थे
12वीं के बाद अनन्या ने 2018 में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी
अनन्या सिंह को शुरू से ही अधिकारी बनने का सपना था. अनन्या ने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी
अनन्या सिंह UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसी से वह यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस का अपना बेस मजबूत कर पाई थीं
अनन्या ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी. पश्चिम बंगाल में पोस्टेड आईएएस अनन्या सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं