प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ने रिकॉर्ड कमाई की है. कमाई के माने में प्रयागराज एक्सप्रेस ने वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है.
त्योहारी सीजन में प्रयागराज एक्सप्रेस से करीब 6.6 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
एक महीने में प्रयागराज एक्सप्रेस से नई दिल्ली तक 43,388 यात्रियों ने सफर किया.
वहीं, दिल्ली से वापसी में प्रयागराज तक 47,040 यात्रियों ने सफर किया.
वीआईपी यात्रियों के साथ ही आम लोगों के लिए भी यह ट्रेन पहली पसंद बनी रही.
बता दें कि प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली से शाम 10:10 मिनट पर चलती है.
सुबह करीब 7 बजे प्रयागराज पहुंचती है. इसके बाद प्रयागराज से रात में फिर दिल्ली के लिए निकलती है.
पिछले महीने प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से 55,481 लोगों ने सफर किया.
प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन ने पिछले महीने करीब 5.2 करोड़ रुपये की कमाई की.
आनंद विहार टर्मिनल हमसफर ने 41,797 यात्रियों से 3.7 करोड़ रुपये की आय अर्जित की.
वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछले महीने 2.2 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे 8098 यात्रियों ने सफर किया.
वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने वाराणसी से 7902 और नई दिल्ली से 8921 यात्रियों के साथ 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.