आपने अक्सर देखा होगा कि शराब की बॉटल पर 42.8 से लेकर 75 प्रतिशत या फिर कई अन्य आंकड़े लिखे होते है.
शराब की बॉटल पर इस अंक का मतलब एल्कोहल की मात्रा को दर्शाता है. इसका असली मतलब शराब में एल्कोहल की मात्रा को दर्शाता है
एल्कोहल कंटेंट की ये मात्रा सभी शराब की बोतलों पर लिखा होता है जिसमें व्हिस्की, रम, वोदका और बीयर शामिल हैं
शराब की बॉटल पर लिखे इस नंबर से यह तय होता है कि शराब कितनी नशीली होगी और आपके दिमाग पर कितना असर करेगी
42.8 वीवी में वीवी का मतलब एल्कोहल के वॉल्यूम से होता है और ये सरकार द्वारा तय किया जाता है
भारतीय मार्केट में बिकने वाली शराब के लिए सरकार द्वारा 42.8 प्रतिशत वीवी मात्रा तय की गई है.
42.8 प्रतिशत वीवी के अलावा शराब की बॉटल पर 75 प्रतिशत प्रूफ भी लिखा होता है जो वीवी के समान ही होता है.
व्हिस्की की बोतल के अलावा बीयर, रम, वोदका, जिन और वाइन में वीवी और प्रूफ की मात्रा अलग-अलग होती है