शराब

आपने अक्सर देखा होगा कि शराब की बॉटल पर 42.8 से लेकर 75 प्रतिशत या फिर कई अन्य आंकड़े लिखे होते है.

Zee News Desk
Sep 12, 2023

एल्कोहल की मात्रा

शराब की बॉटल पर इस अंक का मतलब एल्कोहल की मात्रा को दर्शाता है. इसका असली मतलब शराब में एल्कोहल की मात्रा को दर्शाता है

व्हिस्की/बियर

एल्कोहल कंटेंट की ये मात्रा सभी शराब की बोतलों पर लिखा होता है जिसमें व्हिस्की, रम, वोदका और बीयर शामिल हैं

शराब में नशा

शराब की बॉटल पर लिखे इस नंबर से यह तय होता है कि शराब कितनी नशीली होगी और आपके दिमाग पर कितना असर करेगी

एल्कोहल वॉल्यूम

42.8 वीवी में वीवी का मतलब एल्कोहल के वॉल्यूम से होता है और ये सरकार द्वारा तय किया जाता है

सरकार करती है तय

भारतीय मार्केट में बिकने वाली शराब के लिए सरकार द्वारा 42.8 प्रतिशत वीवी मात्रा तय की गई है.

75% का महत्व

42.8 प्रतिशत वीवी के अलावा शराब की बॉटल पर 75 प्रतिशत प्रूफ भी लिखा होता है जो वीवी के समान ही होता है.

अलग-अलग मात्रा

व्हिस्की की बोतल के अलावा बीयर, रम, वोदका, जिन और वाइन में वीवी और प्रूफ की मात्रा अलग-अलग होती है

VIEW ALL

Read Next Story