हरियाली और फूल के साथ नोटों की बरसात भी करता है ये पौधा
Chandra Shekhar Verma
Sep 05, 2023
कनेर के फूल देवी-देवताओं को अतिप्रिय हैं, इसलिए उन्हें पूजा में ये फूल चढ़ाए जाते हैं.
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कनेर के पौधे को घर में लगाने के कई फायदे बताए गए हैं.
कनेर का पेड़ बहुत शुभ माना जाता है. कनेर का पौधा धन आकर्षित करता है.
हालांकि, कनेर के पौधे को घर के अंदर नहीं, बाहर लगाना चाहिए.
कनेर का पौधा पश्चिम या नैऋत्य कोण में लगाना शुभ माना जाता है.
कुंडली में मंगल दोष हो तो रोज कनेर के पेड़ या पौधे को जल चढ़ाएं. इस दोष से मुक्ति मिलती है.
गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर लाल कनेर की डाली तोड़कर इसके सात टुकड़े करें और इनको कपूर के साथ जला दें. इससे विरोधी परास्त होते हैं.
पूजा में मां लक्ष्मी को कनेर के फूल अर्पित करें और घर के बाहर भी ये पेड़ लगा सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और धन संबंधी दिक्कत दूर होती है.
भगवान विष्णु को पूजा में कनेर के पीले फूल अर्पित करना धनवान बनाता है.