घर के वास्तु से लेकर सुंदरता बढ़ाने में मनी प्लांट काफी काम आता है.

मनी प्लांट कई प्रकार के होते हैं और हर एक की अलग विशेषता होती है.

गोल्डन पोथोस में दिल के आकार के पत्ते होते हैं. यह कम रोशनी में पनप सकता है.

मार्बल क्वीन पोथोस में हरे और सफेद पत्ते होते हैं. छोटी जगहों के लिए ये बेहतर माना जाता है.

जेड पोथोस में हरे और अंडाकार आकार के पत्ते होते हैं.

एन जॉय पोथोस के पत्ते छोटे और सफेद रंग के होते हैं.

नियॉन पोथोस के पत्ते चमकीले हरे और लगभग फ्लोरोसेंट रंग के होते हैं.

सैटिन पोथोस की पत्तियां चांदी-हरे रंग की होती हैं, जो स्पर्श करने में नरम लगती है.

जेड प्लांट को क्रसुला ओवाटा के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे को सौभाग्य, समृद्धि और धन लाने वाला माना जाता है.

इसे अक्सर मनी ट्री या लकी प्लांट के तौर पर भी लोग पहचानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story