लक्ष्मण शेषनाग तो भरत और शत्रुघ्न किसके थे अवतार?

Chandra Shekhar Verma
Sep 15, 2023

राजा दशरथ के चार पुत्र थे, जिनमें सबसे बड़े भगवान राम और उसके बाद भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न थे.

जैसा कि सभी जानते हैं कि श्री राम भगवान विष्णु के अवतार थे. वहीं, लक्ष्मण शेषनाग के अवतार माने जाते हैं.

वहीं, भरत और शत्रुघ्न के बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं है कि वे किसके अवतार थे.

जब भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास के लिए थे, तब भरत उनको वापस अयोध्या ले जाने के लिए वन में पहुंचे थे.

भगवान राम ने पिता के वचन का हवाला देते हुए भरत के साथ अयोध्या वापस आने के लिए मना कर दिया था.

इसके बाद भरत बड़े भाई राम का आशीर्वाद और उनके खड़ाऊ लेकर अयोध्या आए और 14 साल तक शांतिपूर्वक राज किया.

भरत भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र और शत्रुघ्न भगवान विष्णु के शंख का अवतार थे.

यही वजह थी कि राम ने भरत को अयोध्या वापस भेजा था.

भगवान राम को पता था कि जब तक सुदर्शन चक्र और शंख भरत और शत्रुघ्न के रूप में अयोध्या में मौजूद हैं, वहां किसी भी तरह की आंच नहीं आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story